श्रीगंगानगर, 11 अगस्त (मुखपत्र)। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में लेजर से बवासीर, फिशर और फ्रिस्टुला के ऑप्रेशन अत्यंत रियायती दरों पर किए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के रोगियों को बहुत राहत मिल रही है।
हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत सिंह कुलड़िया ने बताया कि लेजर से ऑप्रेशन की अत्याधुनिक मशीनें आने के बाद यहां अत्यंत कम दरों पर बवासीर, फिशर और फ्रिस्टुला के ऑप्रेशन की सुविधा आमजन के लिए उपलब्ध है। इसके लिए पटियाला से एमएस करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नीरज जांगिड़ सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. जांगिड़ ने बताया कि बवासीर, फिशर एवं फ्रिस्टुला के ऑप्रेशन लेजर से करना एक अत्याधुनिक तकनीक है। यह दर्द एवं चीरा रहित ऑप्रेशन प्रणाली है। इससे रिकवरी भी बहुत जल्दी होती है। पट्टी आदि की भी आवश्यकता नहीं होती। ऑप्रेशन के अगले दिन ही रोगी काम पर जा सकता है और कुर्सी पर बैठ सकता है।