ऋण वितरण के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक को मिली राशि, इसी सप्ताह शुरू होगा ऋण वितरण
श्रीगंगानगर, 2 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारी फसली ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना 2019 के अन्तर्गत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण होने वाले अल्पकालीन फसली ऋण (खरीफ) के लिए इै-मित्र केन्द्रों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर 6 जुलाई से ’’पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किसानों को फसली ऋण का वितरण प्रारम्भ हो जाएगा।
बैंक के प्रबन्ध निदेशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के लगभग 10000 कृषकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करवाया जा चुका है। ऋण वितरण हेतु राशि बैंक को प्राप्त हो चुकी है। प्रथम चरण में ऐसे कृषक जिन्होन अपना पंजीयन ई-मित्रा/समिति के माध्यम से करवा लिया गया है, उन्हे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऋण वितरण की प्रक्रिया जारी है।
400 करोड़ का लोन मिलेगा
जिले में खरीफ फसल के अन्तर्गत 70,000 कृषकों को 400 करोड रूपये की राशि ऑनलाइन अल्पकालीन ऋण वितरण करते हुए लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है। उन्होने बताया कि किसान आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जमाबंदी की नकल एवं भूति प्रमाण पत्र के साथ संबंधित ई-मित्र केन्द्र पर निर्धारित 25 रूपये शुल्क के साथ फसली ऋण के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
के.ओ. कोड वाले ई-मित्र पर करवाएं रजिस्ट्रेशन
किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा सिर्फ उन्ही ई-मित्र केन्द्रों पर मिलेगा, जिन्हे बैंक द्वारा के.ओ. कोड जारी किया जा चुका है। अब भी यदि कोई ई-मित्र केन्द्र संचालक के.ओ. कोर्ड लेना चाति है, तो उसके पास अपने क्षेत्र के केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा में आवेदन करना होगा। किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन वितरण योजनान्तर्गत ऋण मिलेगा।