श्रीनगर, 16 मार्च (एजेंसी)| जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का एक इंजीनियर लापता हो गया है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि कुपवाड़ा में मीलयाल गांव में स्थित बीआरओ शिविर के कमान अधिकारी ने पुलिस को बताया कि शिविर में तैनात जूनियर इंजीनियर रणवीर कुमार लापता हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शिकायत में कहा गया है कि इंजीनियर का मोबाइल फोन भी बंद है। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।”