आईएस ने ली जिम्मेदारी
काबुल, 18 अगस्त (एजेंसी)| अफगानिस्तान के काबुल में विस्फोटकों से लैस एक आत्मघाती हमलावर ने एक शादी समारोह के दौरान सैकड़ों मेहमानों से भरे एक वेडिंग हॉल को निशाना बनाते हुए खुद को उड़ा लिया, जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई और 180 अन्य घायल हो गए। आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें दंपति के बहुत से संबंधी मारे गए।
खामा प्रेस ने आईएस के अरबी में जारी किए गए बयान के हवाले से कहा कि हमला नास्तिकों के जनसमूह को निशाना बनाकर किया गया, जिसे आईएस आत्मघाती हमलावर अबू असीम अल-पाकिस्तानी ने अंजाम दिया।
इससे पहले तालिबान ने एक बयान में हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया और कहा कि वे इस घटना की निंदा करते हैं जिसमें महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया है।
वेडिंग हाल पर हुआ हमला
एक आत्मघाती हमलावर ने शनिवार देर रात एक वेडिंग हॉल को निशाना बनाया, जो सैकड़ों अतिथियों से भरा था। सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस डिस्ट्रिक्ट 6 (पीडी6) में स्थित शहर-ए-दुबई वेडिंग हॉल में जब विस्फोट हुआ, तब यह मेहमानों से भरा हुआ था।
टोलो न्यूज के अनुसार, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने कहा कि विस्फोट रात करीब 10.40 पर हुआ। यह आत्मघाती हमला था। उन्होंने आशंका जताई कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मैं काबुल में बीती रात वेडिंग हाल पर किए गए अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करता हूं। अब मेरी शीर्ष प्राथमिकता इस निर्दयी हमले के पीड़ितों के परिवारों तक पहुंचना है। राष्ट्र की तरफ से परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना जाहिर करता हूं।”