नई दिल्ली. कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों की नियुक्ति को मंजूरी दी। सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यीय कॉलेजियम ने 11 जनवरी को दोनों न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने की अनुशंसा की थी। कॉलेजियम में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रामन्ना और जस्टिस अरुण मिश्रा शामिल हैं।
