जगह-जगह स्वच्छता प्रभात फैरियों का हुआ आयोजन
श्रीगंगानगर, 15 जुलाई (मुखपत्र)। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक स्वच्छता प्रभात फैरियों का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैलियों में जल बचाव, जल संग्रहण से संबंधित तख्तियां, बैनर, हाथों में लिये हुए थे, जिनके माध्यम से जल प्रबंधन का संदेश दिया गया।
जिला मुख्यालय पर जल शक्ति अभियान के तहत जिला कलक्टर श्री नकाते ने प्रभात फैरी को रामलीला मैदान से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फैरी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नेहरू पार्क पहुंची। नेहरू पार्क में एसडीएम मुकेश बारहठ ने युवाओं को जल की उपयोगिता तथा जल बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुख महेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सोनी, परियोजना अधिकारी विक्रम जोरा, स्काउट गाईड से मोनिका यादव, नगरपरिषद के पेरोकार प्रेम चुघ सहित भारत स्काउट, हिन्दुस्तार स्काउट, मल्टी पर्पज विधालय, मटका चौक विधालय, कन्या महाविधालय के अलावा महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
एसडीएम आहूजा ने दिखाई हरी झंडी
जल शक्ति एवं स्वच्छता प्रभात फैरियों का आयोजन जिले की पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय 12 एच के विधार्थियों ने, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय 19 जीडी, ग्राम पंचायत ओड़की, सादुलशहर पंचायत समिति में जल शक्ति अभियान के तहत प्रभात फैरी निकाली गई।
एसडीएम यशपाल आहूजा ने प्रभात फैरी को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। जल शक्ति अभियान से जल बचाने की शपथ ली गई।
ग्राम पंचायतों में स्वच्छता प्रभात फेरियां निकाली
ग्राम पंचायत जैतसर, पंचायत समिति अनूपगढ, ग्राम पंचायत ढाबां, ग्राम पंचायत 6 बीएलएम, ग्राम पंचायत भौमपुरा, ग्राम पंचायत भोजेवाला, ग्राम पंचायत रंगमहल, 19जीडी, ग्राम पंचायत कूंपली, ग्राम पंचायत 3-4 आरएसएम, 18पी, नई मंडी घडसाना, पंचायत समिति सूरतगढ, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रोजड़ी, ग्राम पंचायत रायांवाली, पंचायत समिति घडसाना, करणपुर, विजयनगर, पंचायत समिति रायसिंहनगर द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत स्वच्छता प्रभात फैरियों का आयोजन किया गया। शहरों व गांवों के प्रमुख मार्गों से स्वच्छता रैलियों का आयोजन कर जल बचाने का संदेश दिया गया।