नई दिल्ली, 12 अगस्त। भारतीय सलामी जोड़ी शुभमन गिल और तेजस्वी जायसवाल की तापड़तोड़ बल्लेबाजी ने कैरिबियन गेंदबाजी की धार कुंद करते हुए चौथे टी20 क्रिकेट मैच में भारत को वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत दिला दी। फ्लोरिडा में हुए चौथे मुकाबले में जीत केे साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। पांचवां और अंतिम मुकाबला 13 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जायेगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए भारत ने 17 ओवर में शुभमन गिल का एक मात्र विकेट खोकर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। अगला मैच 13 अगस्त को इसी मैदान पर होगा।
खराब शुरूआत के बावजूद वेस्टइंडीज ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही। ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स 17 और ब्रेंडन किंग 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 2 विकेट और गिरे और स्कोर 57/4 हो गया।
ऐसी विकट स्थिति में शाई होप ने टीम के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद स्थिति एक बार फिर से खराब हुई। इस बार शिमरोन हेटमायर ने मोर्चा संभाला और अपनी तूफानी बैटिंग से वेस्टइंडीज का स्कोर 178/8 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। हेटमायर ने 39 गेंद पर 61 रन बनाये। भारत की ओर से अर्शदीप ने 3 तथा कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिये।
यशस्वी और शुभमन ने की छक्कों-चौकों की बरसात
जवाबी पारी में खेलते हुए भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने वेस्टइंडियन गेंदबाजों और अन्य खिलाड़ियों की खूब परेड करायी। छक्कों और चौकों की बरसात के बीच भारत का पहला विकेट 165 के स्कोर पर गिरा, जब गिल 47 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद जायसवाल 51 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों के साथ 84 पर नाबाद लौटे और तिलक वर्मा ने 7 रन बनाकर नाबाद रहे। जायसवाल को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया। पांच मैचों की सीरिज में पहले दोनों मैच वेस्टइंडीज ने जीते जबकि तीसरा व चौथा मैच भारत के पक्ष में रहा।