डेविस कप वल्र्ड ग्रुप क्वालीफायर्स
कोलकाता, 1 फरवरी (आईएएनएस)| पूर्व चैम्पियन इटली ने यहां दो एकल मुकाबले जीतकर शुक्रवार को डेविस कप वल्र्ड ग्रुप क्वालीफायर्स में भारत के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली। कोलकाता साउथ क्लब में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में इटली के अनुभवी खिलाड़ी आंद्रेस सेप्पी ने भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग के खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया। दूसरे मुकाबले में मैटेयो बेरेटीनी ने भारत के शीर्ष वरीय एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुनेश्वरण को 6-4, 6-3 से मात दी।
मेजबान भारत को अगर मुकाबले में अपनी उम्मीदों को बनाए रखना रखना है तो शनिवार को उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। शनिवार को रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी को मार्सो सेसिनाटो और सिमोने बोलेली की जोड़ी के खिलाफ होने वाले युगल मुकाबले में कोर्ट पर उतरना है। भारतीय जोड़ी की जीत भारत को मुकाबले में बनाए रखेगी, अन्यथा इटली की बढ़त अजेय हो जाएगी।
आंद्रेस सेप्पी ने रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में मात दी। सेप्पी ने रामनाथन को 6-4, 6-2 से पराजित किया। वल्र्ड रैंकिंग में 133वें पायदान पर काबिज रामनाथन ने पहले सेट में दो ब्रेक प्वाइंट हासिल किए लेकिन उसे भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए। एक समय सेट 4-4 से बराबर था, यहां से सेप्पी ने दमदार खेल दिखाया और बढ़त बना ली। सेप्पी वल्र्ड रैंकिंग में 37वें पायदान पर हैं और दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच का अंतर साफ नजर आया। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपने फोरहैंड का सही उपयोग किया और रामनाथन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।