प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर लगाए जाएंगे एक-एक हजार पौधे
श्रीगंगानगर, 29 जुलाई (मुखपत्र)। जलशक्ति अभियान के तहत पर्यावरण की रक्षा के लिए 30 जुलाई मंगलवार को जिले की सभी पंचायत समितियो द्वारा एक-एक हजार पौधे लगाए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले की 9 पंचायत समितियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पंचायत समितियों द्वारा पंचायत परिसर, राजकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायत समिति के परिसरों में वृक्षारोपण किया जाएगा।
गंगानगर पंचायत समिति द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया जाएगा। प्रातःः 10.30 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया जाएगा।