नई दिल्ली, 29 जनवरी। भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने पहला अंडर-19 टूर्नामेंट का पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। महिलाओं की युवा बिग्रेड के सटीक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम केवल 68 रन पर धराशाही हो गयी। जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर पहली विश्व विजेता टीम बनने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
साउथ अफ्रीका में हुए इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड के सामने इंग्लैंड की खिलाड़ी, कभी मुकाबले में नजर नहीं आयी। भारत को जीत के लिए केवल 69 रन का टार्गेट मिला था। कप्तान शैफाली वर्मा (15), सौम्या तिवारी (24) और तृषा (24) की बदौलत भारत ने 14 ओवर में केवल तीन विकेट गंवाकर वल्र्ड कप अपनी झोली में डाल लिया।
इससे पहले भारत की अंडर-19 महिला टीम की कप्तान वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तितस संधू (4 ओवर में 6 रन पर 2 विकेट), अर्चना (3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट) और पार्वशी चौपड़ा (4 ओवर में 13 रन देकर 2) के तूफानी गेंदबाजी का इंग्लैंड की युवा बिग्रेड के पास कोई जवाब नहीं था। इंग्लैंड की चार खिलाड़ी – नियाम हौलेंड (10), रायना मैकडोनल्ड (19), एलेक्सा ग्रूव्स (11) और सोफिया स्मेल (11) की दहाई का आंकड़ा छू पायीं। भारत की ओर से मन्नत कश्यप, शैफाली वर्मा और सोनम यादव ने भी एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।
भारत की तितस संधू को खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ दि मैच चुना गया। जबकि उप विजेता इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस क्रिवेंस को प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट का खिताब मिला।