कोलकाता, 21 नवम्बर। भारत ने कोलकाता के इडन गार्डन मैदान पर आज खेले गये तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 73 रन के विशाल अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
रविवार को खेले गये तीसरे और सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के समक्ष जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन पूरी टीम 18वें ओवर में 111 रन पर आऊट हो गयी। पावर प्ले में अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी (3 ओवर, 9 रन, 3 विकेट) ने कीवियों को पूरे मैच में वापसी का मौका नहीं दिया। ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 36 गेंद पर 51 रन की आकर्षक पारी खेली, लेकिन वे कीवियों को सम्मानजनक हार के मुहाने तक नहीं ले जा पाये। मार्टिन के अलावा टिम सेफर्ट (17) और लॉकी फग्र्यूसन (14) ही दहाई के आंकड़े को छू पाये। मार्क चैम्पमैन, ग्लेन फिलिप्स, दोनों ही शून्य पर आऊट हुए। टॉप ऑर्डर के तीनों विकेट अक्षर पटेल ने झटके। हर्षल पटेल को दो तथा दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल एवं वेंकटेश अय्यर को एक-एक विकेट मिला। दो कीवी प्लेयर रन आऊट हुए।
रोहित और ईशान की आतिशी बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। भारत की शुरूआत लाजवाब रही। कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए भारत को ठोस शुरूआत की। ईशान किशन ने 21 गेंद पर 29 रन बनाये और अपनी संक्षिप्त लेकिन आकर्षक पारी में 6 चौके लगाये। कप्तान रोहित शर्मा ने 3 सिक्सर और 5 चौके जमाते हुए 31 गेंद पर 56 रन बनाये। हालांकि सूर्यकुमार यादव (0) और ऋषभ पंत (4) सस्ते में निबट गये, लेकिन श्रेयस अय्यर (25) और वेंकटेश अय्यर (20) ने टीम को कुछ सम्बल प्रदान किया। अंतिम ओवर्स में हर्षल पटेल (18) और दीपक चाहर (21) ने आतिशी पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को 184 तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड की ओर से सेंटनर ने तीन तथा ट्रेट बोल्ट, मिलन, लॉकी फग्र्यूसन और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया।