नई दिल्ली, 13 अगस्त। फ्लोरिडा में शनिवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने चार नये रिकार्ड बनाये। टीम इंडिया के दोनों युवा ओपनर तेजस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी के चलते भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था। इस जीत ने भारत को बड़ी राहत मिली है क्योंकि यदि भारत इस मैच में हार जाता, तो सीरिज गंवा देता। सीरिज में अब तक चार मैच हुए हैं, जिसमें से दोनों टीम ने दो-दो मैच जीते हैं।
चौथे मैच में बने 4 रिकॉर्ड
फ्लोरिडा में सर्वाधिक मैच जीते
फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गये इस मैच में भारत की ओर से 4 नये रिकार्ड बने हैं। इस मैदान पर भारत की यह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत है। इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम नंबर वन पर पहुंच गई है। वह इस रिकॉर्ड को आगे भी बरकरार रखना चाहेगी।
सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की
फ्लोरिडा के इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में इससे पहले इतने बड़े लक्ष्य का पीछा किसी भी टीम ने नहीं किया था। भारतीय टीम ने 179 रनों का लक्ष्य हासिल कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैदान पर भारत ने 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है। भारत को इस सीरीज का अपना आखिरी मुकाबला भी इसी मैदान पर खेलना है।
165 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की बराबरी
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। दोनों ने पहली बार टी20 में शतकीय साझेदारी की है। भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का जॉइंट रिकॉर्ड है। इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टी-20 मैच में 165 रनों की साझेदारी की थी, जिसकी बराबरी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने कर ली है।
150+ स्कोर के मैच में पहली बार 9 विकेट से जीत
भारत ने पहली बार टी-20 मैच में एक विकेट खोकर 150 से अधिक रन का लक्ष्य अर्जित किया है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। इस मैच में भारत की तरफ से सिर्फ शुभमन गिल का विकेट गिरा। गिल 47 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए।