श्रीगंगानगर, 19 अप्रैल (मुखपत्र)। रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु दो रेलगाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार, भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियों, राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
पालनपुर-सालचापरा-पालनपुर पार्सल स्पेशल
पहली ट्रेन के रूप में पालनपुर-सालचापरा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) वाया अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, पटना संचालित होगी। गाड़ी संख्या 00909 पालनपुर-सालचापरा पार्सल स्पेशल रेलसेवा 21 अप्रैल 2020 को पालनपुर से रात्रि 11.30 बजे रवाना होकर 23 अप्रैल 2020 को रात्रि 11.55 बजे सालचापरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00910 सालचापरा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा 24 अप्रैल 2020 को सालचापरा से दोपहर 3 बजे रवाना होकर 26 अप्रैल 2020 को सायं 4.50 बजे पालनपुर पहुंचेगी। रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी।
देवास-जम्मूतवी-देवास पार्सल स्पेशल
इसी प्रकार दूसरी ट्रेन देवास-जम्मूतवी-देवास पार्सल स्पेशल रेलसेवा वाया सवाई माधोपुर, जयपुर, नई दिल्ली, चंडीगढ़ संचालित होगी। गाड़ी संख्या 00931 देवास-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा 22 अप्रैल 2020 को देवास से रात्रि 8 बजे रवाना होकर 24 अप्रैल 2020 को मध्यरात्रि 2 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00932 जम्मूतवी-देवास पार्सल स्पेशल रेलसेवा 24 अप्रैल 2020 को जम्मूतवी से रात्रि 8 बजे रवाना होकर 26 अप्रैल 2020 को रात्रि 9.30 बजे देवास पहुंचेगी।
शर्मा के अनुसार, रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं।