पुणे, 5 जनवरी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान श्रीलंका ने मेजबान भारत को 16 रन के अंतर से हरा दिया और दो मैच की शृंखला एक-एक से बराबर कर ली। भारतीय बॉलर के अत्यंत निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर की लगातार विफलता के चलते भारत ने दूसरा मैच गंवा दिया। श्रीलंका की टी-20 मैचों में यह भारत में भारत के खिलाफ पहली जीत है। इससे पहले भारत में दोनों टीम के बीच खेले गये सभी 12 टी-20 मैच भारत ने जीत थे।
207 रन का टारगेट मिला
भारत को मैच जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 207 रन बनाने थे। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप शो के बाद, जब भारत पूरी तरह से हार के कगार पर पहुंच चुका था, ऐसे में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और शिवम मावी की आतिशी बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस को जीत की आस जगा दी, लेकिन यादव के आउट होते ही मैच का रुख बदल गया और भारत की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पायी। भारत की ओर से अक्षर ने 31 गेंद में सर्वाधिक 63 रन बनाए जबकि यादव ने 36 गेंद में 51 और शिवम मावी ने 15 गेंद में 26 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पटेल को छोड़ अन्य टॉप पांच बल्लेबाज – इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। श्रीलंका की ओर से दिलशान मडशंका, कसुन रजीथा और कप्तान दसुन शंका ने 2-2 विकेट लिये जबकि करुणरतने और हसरंगा को एक-एक विकेट मिला।
दिशाहीन गेंदबाजी ने लंका को 200 पार पहुंचाया
भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी को चुना, लेकिन भारतीय बॉलर ने कप्तान हार्दिक पांडेय के इस फैसले का गलत साबित कर दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाजो ने भारतीय बॉलर्स की जम कर धुनाई की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 14 सिक्सर और 10 बाउंड्री लगायी। कप्तान शनाका ने अविजीत रहते हुए (56) और विकेट कीपर कुसल मेंडिस (52) अद्र्धशतक जमाए। निसंका ने 33 और असालंका ने 37 रन का बहुमूल्य योगदान दिया। इन चारों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजो को घुटनों पर ला दिया। भारत की गेंदबाजी बेहद दिशाहीन रही। गेंदबाजों ने 7 नोबॉल और 4 वाइडबॉल फैंके। अर्र्शदीप सिंह और शिवम मावी बहुत महंगे साबित हुए। अर्शदीप ने 2 ओवर में 37 रन और शिवम ने 4 ओवर में 53 रन लुटाये। उमरान मलिक (48/3), अक्षर पेटल (24/2) और युजवेंद्र चहल (30/1) का प्रदर्शन ही ठीक रहा।
श्रीलंकाई कप्तान शनाका को प्लेयर ऑफ दि मैच चुना गया। भारत ने पहला टी-20 मैच मात्र 2 रन से जीता था। (फोटो इंटरनेट के सौजन्य से)