मोहाली, 6 मार्च। रोहित शर्मा के कप्तानी डेब्यू में भारत ने श्रीलंका को मोहाली टेस्ट में पारी और 222 रन से हरा दिया। रोहित शर्मा भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच को पारी से जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले 1955-56 में पॉली उमरीगर की डेब्यू कप्तानी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को पारी और 27 रन से हराया था।
फालोऑन खेल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज दूसरी पारी में विफल रहे और एक के बाद, एक आउट होते चले गये। पूरी टीम दूसरी पारी में केवल 178 रन बना सकी। श्रीलंका ने पहली पारी में 174 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी 8/574 पर घोषित की थी। भारत ने इस जीत के साथ ही दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे।
उन्होंने 175 रनों की नाबाद पारी खेली और पारी में कुल 9 विकेट भी लिए। जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लिये। ऐसा करने वाले जडेजा एक मात्र खिलाड़ी हैं। अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने मैच में 150 रन बनाने के बाद 9 या उससे ज्यादा विकेट नहीं लिए थे। वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने और मुश्ताक मोहम्मद ने 150 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 8-8 विकेट लिए थे।
टेस्ट में भारत से सबसे अधिक बार हारा श्रीलंका
क्रिकेट के तीनों फार्मेट – टेस्ट मैच, वनडे और टी20 में श्रीलंका को भारत से सबसे अधिक हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट मैचों में श्रीलंका की यह भारत के खिलाफ 21वीं हार है। टीम को इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हार भारत से ही मिली है। उसे पाकिस्तान से 20, ऑस्ट्रेलिया से 19, इंग्लैंड से 17, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से 16-16 टेस्ट में हार मिली है।
अश्विन ने कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा
दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। उनके 85 मैच में 435 विकेट हो गये हैं। उन्होंने इंडियन क्रिकेअ के लिजेंड कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा, जिनके 434 विकेट हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा 619 विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुम्बले के नाम है।
एक टेस्ट पारी में 150+ रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
वीनू मांकड़ (184 और 5/196) बनाम इंग्लैंड 1952
डेनिस एटकिंसन (219 और 5/56) बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955
पॉली उमरीगर (172* और 5/107) बनाम वेस्टइंडीज़ 1962
गैरी सोबर्स (174 और 5/41) बनाम इंग्लैंड 1966
मुश्ताक मोहम्मद (201 और 5/49) बनाम न्यूजीलैंड 1973