रांची, 19 नवम्बर। भारत ने शुक्रवार को रांची में खेले गये सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच 21 नवम्बर को कोलकाता में खेला जायेगा।
कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की धमाकेदार पारी के बदौलत भारत ने जीत के लिए निर्धारित 154 रन का लक्ष्य 17 ओवर और 2 गेंद में प्राप्त कर लिया। राहुल और रोहित की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए पहली विकेट के लिए 117 रन जोड़े। दोनों ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्के लगाए। ऐसा कोई कीवी गेंदबाज नहीं बचा जिसकी धुनाई नहीं हुई। राहुल ने 49 गेंद में 65 रन (6 चौके और 2 छक्के) तो रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 55 रन (1 चौका और 5 छक्के) उड़ाए। वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत 12-12 रन बनाकर नाबाद लौटे। सूर्यकुमार यादव एक रन ही बना पाये। भारत के तीनों खिलाडिय़ों को कीवी कप्तान टिम साउदी ने आउट किया।
न्यूजीलैंड ने बनाये थे 153 रन
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन ही बना पायी। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिल गप्टिल और डेरिल मिचेल ने 26 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी की थी। एक समय कीवी टीम का स्कोर 11 ओवर में 2/90 रन था, लेकिन सैकिंड हाफ में भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी गेंदबाजी के कारण कीवी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सके।
गेंदबाजों ने बांधे कीवियों के हाथ
अनुभवी भुवेश्वर और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल रहे हर्षट पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ विकेट चटकाते हुए कीवियों की बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रणनीति के अनुरूप गेंदबाजी होने से जिमी निशम को हाथ खोलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला और वे 12 गेंद में केवल 3 रन बना सके। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।