राजुवास कैम्पस की प्रमुख सड़क किनारे सघन वृक्षारोपण
बीकानेर, 4 अगस्त (मुखपत्र)। ‘एक विद्यार्थी एक पौधारोपण’ अभियान के तहत रविवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय की प्रमुख सार्वजनिक सड़क (गांधीनगर) के दोनों किनारों पर सघन वृक्षारोपण किया गया।
वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो. विष्णु षर्मा ने पौधा रोपित करते हुए विद्यार्थियों का आह्वान किया कि पौधा गोद लेकर उसकी पूरी सार संभाल का जिम्मा भी उठावें। इस अभियान में वेटरनरी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्वयंसेवकों व विद्यार्थियों ने नीम, गुलमोहर व करंज के पौधे लगाए। पौधारोपण अभियान मुख्य छात्रावास प्रबंधक डॉ. प्रवीण बिश्नोई के मार्गदर्शन में किया गया।
अभियान में वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. राकेश राव, वेटरनरी कॉलेज वल्लभनगर (उदयपुर) के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. धूडिया, प्रो. हेमंत दाधीच, प्रो. जी.सी. गहलोत, प्रो. सुनील मेहरचंदानी, इंजी. एम.राम., डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. देवी सिंह, डॉ. राजेश नेहरा सहित फैकल्टी सदस्य शमिल हुए।