जयपुर, 25 अप्रेल (मुखपत्र)। देश के 11 अन्य राज्यों की भांति, राजस्थान में भी 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगायी जायेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को इस आशय की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर रविवार को कहा कि राजस्थान मेंं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोरोना का टीका फ्री लगाया जायेगा। वैक्सीनेशन पर होने वाला खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को फ्री कोरोना वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार पर 3800 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आयेगा।
उल्लेखनीय है कि देश में फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर और 45 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार वहन कर रही है। वैसे भी देश में अब तक जितने भी टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किये गये, या किये जा रहे हैं, उनका खर्च भारत सरकार ही वहन करती आयी है, लेकिन मोदी सरकार ने 45 वर्ष से कम आयु वर्ग वाले नागरिकों के टीकाकरण का खर्च वहन करने से इंकार कर दिया है। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकारें ही आगे आ रही हैं।
मोदी सरकार का युवाओं को मुफ्त वैक्सीन देने से इंकार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से, देश भर में समस्त नागरिकों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाये जाने का अनुरोध किया था, लेकिन पीएम ने इसे ठुकरा दिया। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि देश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा, जिसका खर्च लोगों को स्वयं वहन करना होगा। ये टीके सरकारी व प्राइवेट हॉस्पीटल में लगाये जायेंगे, लोग स्वेच्छा से, शुल्क अदा कर टीकाकरण करवा सकते हैं।
इन राज्यों में मुफ्त टीकाकरण
उल्लेखनीय है कि पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, केरल, असम, झारखंड, गोवा, सिक्किम और देश की राजधानी दिल्ली की राज्य सरकारें मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन की घोषणा का चुकी हैं। बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान की गयी घोषणा के अनुसार, सरकारी व प्राइवेट होस्पीटल्स में हर आयु वर्ग केे लिए वैक्सीनेशन मुफ्त हो रहा है। अब राजस्थान भी इन राज्यों में शामिल हो गया है।