श्रीगंगानगर, 24 नवम्बर (मुखपत्र)। जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने मैरिज पैलेस संचालकों को दो-टूक शब्दों में कहा कि किसी भी कार्यक्रम में आयोजक द्वारा 100 से अधिक लोग बुलाने पर मैरिज पैलेस, कार्यक्रम स्थल को सीज करने के साथ-साथ आयोजक पर भी कार्यवाही की जायेगी, जिसमें दो वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।
वे मंगलवार को एसडी बिहाणी कॉलेज के आडिटोरियम में जिले भर के मैरिज पैलेस संचालकों एवं विभिन्न कार्यक्रमों के प्रबंधकों के संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अपेक्षा है कि सभी संचालक यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी समारोह में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाइजरी की 100 प्रतिशत पालना की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक नागरिक नही होंगे। सौ से उपर 101 होते ही जुर्माना व विभिन्न प्रकार की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर संख्या के साथ-साथ शत-प्रतिशत मास्क का उपयोग, सेनेटाईजर, साबुन की सुविधा तथा सामाजिक दूरी की प्रोपर पालना की जाये।
कोरोना ने ली 36 लोगों की जान
जिला कलक्टर ने कहा कि बचाव के लिये लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक की विभिन्न प्रक्रियाओं को हमने देखा है, लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है। इससे बचने के लिये सावधानी ही एक साधन बचा है। उन्होंने बताया कि देश में लगभग 90 लाख के करीब व राज्य में 2.40 लाख के करीब कोविड रोगी है। मृत्यु भी कोरोना से हुई है। इन सबसे बचने के लिये एडवाइजरी की अक्षरश: पालना की जाये। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 36 नागरिकों की मृत्यु तथा 5000 के करीब कोरोना पॉजीटिव आये है। लगभग 45 हजार के नमूने लिये गये।
पुलिस-प्रशासन करेगा वीडियोग्राफी : एसपी
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न समारोह स्थलों के संचालक यह सुनिश्चित कर लें कि हर हाल में एडवाइजरी की पालना की जानी है। कार्यक्रम में 100 से अधिक नागरिक नहीं होने चाहिए। कार्यक्रम में पुलिस व प्रशासन के कार्मिक गोपनीय रूप से प्रवेश कर जांच करेंगे तथा वीडियोग्राफी की जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनर से तापमान जांच के बाद ही नागरिक प्रवेश करें, सेनेटाइजर व हाथ धोने की व्यवस्था हो तथा पूरा कार्यक्रम स्थल सेनेटाइज किया हुआ होना चाहिए।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी, एडीएम अरविन्द जाखड़, नगरपरिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा जिले भर के मैरिज पैलेस संचालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रेम चुघ ने किया।