नई दिल्ली, 28 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने करियर की अब तक की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। रोहित ने छह पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। वे टॉप-10 में 8वें नंबर पर पहुंचे हैं और टॉप 10 में भारतीय कप्तान विराट कोहली केबाद दूसरे भारतीय हैं। कोहली पांचवें नंबर पर कायम हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले की पहली पारी में रोहित ने 66 रन और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए थे। रोहित के रेटिंग पॉइंट्स 742 हैं जबकि अक्टूबर 2019 में उनका रेटिंग अंक 722 था, तब वे 10वें स्थान पर थे।
आर. अश्विन चौथे से तीसरे नंबर पर पहुंचे
अहमदाबाद में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारी में कुल 11 विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन भी रैंकिंग में उछले हैं। अक्षर 38वें नंबर पर आ गए हैं जबकि अश्विन चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चार विकेट लेने के साथ ही पहली बार शीर्ष 30 में पहुंच गए हैं। वे तीन स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में 28वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, जिन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए थे, गेंदबाजी रैंकिंग में 72वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में न्यूजीलैंड के टिम साउदी के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर आ गए हैं।