अंतर्राष्ट्रीय मैच के परिणाम प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने का आरोप
दुबई, 11 मई (एजेंसी)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के ऊपर अपने भ्रष्टाचार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयासूर्या को अपने दो नियमों के उल्लंघन में आरोपित किया है। श्रीलंका क्रिकेट में एनलिस्ट के तौर पर काम कर रहे जयासूर्या को आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर रखा है।
जयसूर्या पर आईसीसी के अनुच्छेद 2.1.3 अनुच्छेद 2.1.1, 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप लगा है। जयसूर्या के ऊपर श्रीलंका के खेल मंत्री को अंतर्राष्ट्रीय मैच के परिणाम प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने, अंतर्राष्ट्रीय मैच के परिणाम को प्रभावित करने, भ्रष्टाचार रोधी समिति की जांच में सहयोग न करने के आरोप हैं।
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज के पास अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए कुल 14 दिनों का समय है।