हरवीर सहारण हत्याकांड के चश्मदीद गवाह पर जानलेवा हमले में चौंकाने वाला खुलासा
हनुमानगढ़ (मुखपत्र)। रावतसर के हरवीर सहारण हत्याकांड के चश्मदीद गवाह जगदीश उर्फ राजू सैनी पर जानलेवा हमले के मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के पूर्व चैयरमेन महेंद्र पूनियां व रामनिवास महला ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए।
रावतसर नगर पालिका के पति और तत्कालीन भाजपा नेता हरवीर सहारण की 24 सितम्बर 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष महेंद्र पूनिया और सुपारी किलर रामनिवास महला को दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन दोनों सहित अन्य आरोपी तभी से जेल में ही हैं। हरवीर की हत्या एसडीएम ऑफिस परिसर में की गयी थी। पुलिस के अनुसार, महेंद्र पूनिया ने हरवीर की हत्या के लिए रामनिवास को 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
बीकानेर जेल में रची थी हमले की साजिश
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने यह कबूल किया कि चश्मदीद गवाह पर हमले की साजिश जेल में ही रची थी। जेल में सुपारी देने के बाद मोबाइल तोड़कर बीकानेर जेल के गटर में डाल दिए थे। जांच अधिकारी एसआई जगदीश कड़वासरा ने बताया कि रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जेल में मोबाइल से अन्य आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में बने रहने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हमले के बाद पकड़े जाने से बचने के लिए मोबाइल और सिम तोड़कर टुकड़े गटर में बहा दिए थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बीकानेर जेल में भी तस्दीक करवाई। जांच अधिकारी ने बताया कि रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
18 अप्रैल को हुआ था जानलेवा हमला
गौरतलब है कि इस प्रकरण में पुलिस ने शेष आरोपियों को जेल भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। हरवीर सहारण हत्याकांड के मुख्य गवाह राजू सैनी पर गत 18 अप्रैल की रात्रि करीब 11 बजे उसके वार्ड 14 स्थित आवास पर फायरिंग और पथराव के साथ जानलेवा हमला किया गया था।
(चित्र में दायीं ओर खड़े रामनिवास महला के साथ बैंक अध्यक्ष महेंद्र पूनिया, बायें)