श्रीगंगानगर, 23 नवम्बर (मुखपत्र)। मनरेगा योजना अंतर्गत अब सिंचाई हेतु डिग्गी निर्माण करने पर भी किसान को अनुदान दिया जायेगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा कृषकों के खेतों पर पक्की/प्लास्टिक लाइनिंग डिग्गी निर्माण पर राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन अन्तर्गत मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में सामान्य वर्ग के कृषक को 75 प्रतिशत या अधिकतम 3 लाख रुपये तथा लघु एवं सीमान्त किसान को 3 लाख 40 हजार रुपये अनुदान देय है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले को 1555 डिग्गी निर्माण कार्यक्रम के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं जबकि राज किसान साथी पोर्टल पर 24,500 आवेदन पत्र लम्बित हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लक्ष्य अनुसार ऑनलाइन लॉटरी से वरीयताक्रम अनुसार प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के उपरान्त भी लगभग 22 हजार आवेदन पत्र शेष हैं। मनरेगा में व्यक्तिगत लाभार्थी डिग्गी अनुमत है, जिसके लिए अधिकतम 3 लाख रुपये प्रति लाभार्थी राज्य सरकार द्वारा देय है। इसमें 1.20 लाख रुपये अधिकतम सामग्री मद में देय है।
डिग्गी की खुदाई मनरेगा श्रमिकों से करानी होगी
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार मनरेगा योजनानतर्गत 10 लाख लीटर या इससे अधिक क्षमता की डिग्गी निर्माण कार्य पर कृषकों को अधिकतम 3 लाख रुपये अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। डिग्गी निर्माण के दौरान खुदाई का कार्य नरेगा के श्रमिकों के माध्यम से करवाया जावेगा। सामग्री मद की अनुदान राशि कृषकों को भुगतान की जावेगी।
इन किसानों को मिलेगी प्राथमिकता
श्री जुनैद ने बताया कि इच्छुक कृषक अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक/ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क कर मनरेगा योजना हेतु अपनी सहमति देकर डिग्गी निर्माण कार्य स्वीकृत करवा सकता है। इसमें मुख्यत: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बीपीएल परिवार, महिला मुखिया परिवार/इन्दिरा आवास योजना के लाभार्थी/प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी/लघु एवं सीमान्त कृषक को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति प्रदान की जायेगी।