दो हेक्टेयर (5 एकड़/8 बीघा) वाले किसान होंगे लाभान्वित
नई दिल्ली, 1 फरवरी (एजेंसी )| केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने साल 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते समय दो सेक्टर भूमि वाले किसानों को 6,000 रुपये की प्रत्यक्ष वार्षिक आय सहायता की घोषणा की। गोयल ने लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से प्रधानमंत्री निधि योजना लाई गई है
मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम से 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत गैर-संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 3 हजार रुपए पेंशन हर महीने दी जाएगी। इससे 10 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा।
गौरतलब है कि अढाई एकड़ अर्थात चार बीघा भूमि वाले किसान लघु किसान एवं पांच एकड़ भूमि (राजस्थान में आठ बीघा) वाले किसान सीमांत किसान की श्रेणी में आते हैं। कुछ विशेष इलाकों में लघु एवं सीमांत किसानों की स्थिति भिन्न है।