किसानों के हित में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की सदन में बड़ी घोषणा
जयपुर, 24 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को राज्य विधानसभा में घोषणा की कि सहकारी बैकों से इस साल जितने भी किसानों ने खरीफ फसली ऋण के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा लिया है, उन सभी किसानों का 29 जुलाई से पहले सरकार द्वारा फसल बीमा करा दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा जैसे ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पोर्टल चालू किया जायेगा वैसे ही किसानों की फसल बीमा राशि जमा करा दी जायेगी।