नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने गुरुवार को राकेश अस्थाना और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के तीन अन्य अधिकारियों का कार्यकाल घटा दिया। कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने गुरुवार को यह फैसला लिया। अस्थाना के अलावा जांच एजेंसी के अन्य तीन अधिकारियों का कार्यकाल भी घटाया गया है।
अस्थाना और सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा द्वारा एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद सरकार ने दोनों अफसरों को 23 अक्टूबर को छुट्टी पर भेज दिया था। अस्थाना के अलावा ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा, डीआईजी मनीष कुमार सिन्हा, एसपी जयंत नाइकनावारे का कार्यकाल घटाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने 8 जनवरी को आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र के फैसले को निरस्त कर दिया था। आलोक वर्मा को 10 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति ने पद से हटा दिया था। वर्मा 31 जनवरी को रिटायर हो रहे थे। उनकी जगह नागेश्वर राव को दोबारा सीबीआई का अंतरिम चीफ बनाया गया था।