ऋण माफी योजना की एवज में अपेक्स बैंक ने जारी की राशि
जयपुर, 20 जून (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के 28 केंद्रीय सहकारी बैंकों को 1300 करोड़ रुपये की एक और किश्त जारी कर दी। अपेक्स बैंक के अनुसार, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) से कार्यशील पूंजी हेतु प्राप्त यह राशि ऋण माफी योजना 2018 के एवज में बैंकों को जारी की गयी है।
बैंकों को जारी की गयी राशि का ब्यौरा इस प्रकार है :-
सीसीबी राशि (करोड़ रुपये में)
अजमेर 40
अलवर 100
बांसवाड़ा 80
बारां 15
बाड़मेर 80
भरतपुर 60
भीलवाड़ा 25
बीकानेर 10
बूंदी 50
चित्तौडग़ढ़ 35
चूरू 40
दौसा 45
डूंगरपुर 25
हनुमानगढ़ 65
जयपुर 50
जैसलमेर 06
जालौर 75
झालावाड़ 90
झुंझनूं 80
जोधपुर 17
कोटा 65
नागौर 20
पाली 30
स.माधोपुर 20
सीकर 50
सिरोही 15
श्रीगंगानगर100
टोंक 12
उदयपुर 00