फसली ऋण अनुदान, ऋण माफी योजना और शेयर कैपिटल के लिये जारी की राशि की गयी
जयपुर (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने अपेक्स बैंक और केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए विभिन्न मदों में 1101 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। इसमें अल्पकालीन फसली ऋण की एजव में दी जाने वाली ब्याज अनुदान की राशि, फसली ऋण वितरण पर देय ब्याज क्षतिपूर्ति राशि, राजस्थान फसली ऋण माफी योजना और सहकारी बैंकों के लिए शेयर कैपिटल शामिल है।
वित्त वर्ष 2018-19 के अंतिम दिन की मध्य रात्रि को सरकार ने यह राशि जारी की, जो पीडी अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गयी है। यह रकम अपेक्स बैंक को मिलने के पश्चात, केंद्रीय सहकारी बैंकों को उनकी मांग के अनुरूप जारी कर दी जायेगी।
इस राशि में सर्वाधिक 331 करोड़ 73 लाख रुपये अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की एवज में मिलने वाला 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान है। यह राशि प्रदेश के समस्त 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों को मिलेगी। फिर इसे नियमानुसार, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के खाते में जमा कर दिया जायेगा। समितियों के कर्मचारी इस राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश की अधिकांश समितियों में इसी राशि में से व्यवस्थापकों को वेतन-भत्तों का भुगतान होता है।
123.73 करोड़ रुपये शेयर कैपिटल
सूत्रों के अनुसार, 123 करोड़ 73 लाख रुपये शेयर कैपिटल के रूप में मिले हैं, जो अपैक्स बैंक व 15 केंद्रीय सहकारी बैंकों को मिलेंगे, ताकि वे आरबीआई के नियमों के अनुरूप 31 मार्च 2019 तक 9 प्रतिशत सीआरएआर का स्तर प्राप्त कर सकें। सरकार ने फसली ऋण माफी योजना 2018 के लिए मूल राशि पेटे एवं एनसीडीसी को दिये जाने वाले 8 प्रतिशत ब्याज पेटे भी राशि जारी कर दी है।
पीडी अकांउट में राशि ट्रांसफर
अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक इन्द्र सिंह ने सरकार द्वारा 1100 करोड़ रुपये की राशि जारी किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि वित्त वर्ष के लिए फस
ली ऋण वितरण एवं ऋण माफी योजना पेटे समस्त बकाया राशि सरकार ने जारी कर दी है। राशि प्राप्त होते ही नियमानुसार केंद्रीय सहकारी बैंकों को ट्रांसफर कर दी जायेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शेयर कैपिटल के रूप में प्राप्त राशि से प्रदेश के 15 केंद्रीय सहकारी बैंक सीआरएआर के निर्धारित मापदंडों की पूर्ति करने में सफल होंगे।