जयपुर, 29 अक्टूबर (मुखपत्र) । राज्य सरकार ने सहकारिता सेवा के अधिकारी संजय पाठक को एडिशनल रजिस्ट्रार (बैंकिंग) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। श्री पाठक ने शुक्रवार मध्यान पश्चात, अपने मूल पद (ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रोसेसिंग) के साथ एडिशनल बैंकिंग का कार्यभार सम्भाल लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मानस संसाधन विकास) द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर, एडिशनल रजिस्ट्रार (बैंकिंग) के पद पर कार्यरत अतिरिक्त रजिस्ट्रार ओमप्रकाश पारीक को नवीन पदस्थापन हेतु कार्यमुक्त कर दिया गया, तत्पश्चात सरकार के आदेश की पालना में संजय पाठक ने बैंकिंग अनुभाग के मुखिया का पदभार सम्भाल लिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 27 अगस्त 2022 को एडिशनल रजिस्ट्रार बैंकिंग के पद पर कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी ओमप्रकाश पारीक का स्थानांतरण एडिशनल रजिस्ट्रार, आरसीडीएफ के पद पर कर दिया गया था, लेकिन एडिशनल बैंकिंग के पद पर किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गयी थी। एडिशनल बैंकिंग का पद दो माह से रिक्त होने के कारण, श्री पारीक इस पद पर पूर्व की भांति कार्यरत थे। बैंकिंग अनुभाग में एडिशनल रजिस्ट्रार का एक और ज्वाइंट रजिस्ट्रार के दो पद हैं। ज्वाइंट रजिस्ट्रार का एक पद भी अभी रिक्त है।