हाल ही में दो सर्विस बंद चुका है गूगल
नई दिल्ली। गूगल ने बताया कि उसकी सर्विस Inbox By Gmail को 2 अप्रैल के बाद पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए गूगल ने यूज़र्स को पहले ही नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि इसे मार्च के आखिर में शटडाउन कर दिया जाएगा. इससे पूर्व गूगल द्वारा गूगल प्लस और Allo सर्विस को बंद किया जा चुका है।
अब गूगल ने कंफर्म कर दिया है कि यूज़र्स 2 अप्रैल के बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. बता दें कि Inbox by Gmail के बंद होने से पहले ही इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. Gmail के इस ऐप को 2014 में लॉन्च किया गया था. गूगल ने इस ऐप को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए लॉन्च किया था, जिसका इस्तेमाल खास तौर पर वे यूज़र्स करते थे, जिनको दिन में ज्यादा ई-मेल रिसीव होते थे.
अगर Inbox by Gmail की खासियत की बात करें तो इस ऐप के ज़रिए यूज़र्स ई-मेल का ऑटो रिप्लाई कर सकते थे. इसमें यूज़र्स को बंडल्स या बल्क रिप्लाई करने का भी ऑप्शन दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप के बंद होने पर गूगल अपने Gmail ऐप में ऑटो रिप्लाई, इनलाइन अटैचमेंट जैसे फीचर्स इंटिग्रेट करने की तैयारी में है.