नई दिल्ली, 25 मई। सर्च इंजन गूगल के फोटो गैलरी एप गूगल फोटोज की फ्री अनलिमिटेड स्टोरेज सर्विस 1 जून से समाप्त हो रही है। गूगल ने दिसम्बर 2020 में ही यह मुफ्त सेवा, जून 2021 से समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। अभी तक गूगल फोटोज में यूजर्स हाई क्वॉलिटी में अनलिमिटेड फोटो अपलोड कर स्टोर कर सकते हैं। अब यूजर्स जीमेल अकाउंट के साथ मिलने वाली 15 जीबी स्टोरेज से अधिक स्टोरेज चाहते हैं, उन्हें अब अलग से स्टोरेज खरीदनी होगी, लेकिन यदि आपको जीमेल के साथ मिलने वाली 15 जीबी स्टोरेज में से कुछ स्पेस खाली है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। 15 जीबी से अधिक स्टोरेज की आवश्यकता होने पर आपको गूगल वन की स्टोरेज खरीदने के लिए जेब ढीली करनी होगी।
गूगल ने पेश किये हैं तीन स्टोरेज प्लान
गूगल वन का स्टोरेज प्लान 120 रुपये प्रति माह से आरम्भ होता है। इस कीमत में आपको 100 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, 210 रुपये मासिक खर्च करके आप 200 जीबी स्टोरेज खरीद सकेंगे, जबकि 2 टीबी स्टोरेज के लिए आपको हर महीने 650 रुपये खर्च करने होंगे। उपरोक्त तीनों प्लान को एक साल के लिए एक साथ खरीदने के लिए आपको क्रमश: 1,300 रुपये, 2,100 रुपये और 6,500 रुपये चुकाने होंगे।
स्टोरेज खरीदने के लिए दो विकल्प
यदि जीमेल के साथ मिलने वाली 15 जीबी की स्टोरेज फुल होने पर आपके सामने स्टोरेज खरीदने के लिए दो विकल्प होंगे। आप गूगल वन या एप्पल वन से स्टोरेज खरीद सकेंगे। हालांकि, यह आपके फोन के मॉडल पर भी निर्भर करता है। यहां समस्या यह है कि आईफोन यूजर्स गूगल वन की स्टोरेज खरीद सकते हैं लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स एप्पल वन की स्टोरेज नहीं खरीद सकते।
जल्द लांच होगा नया फ्री टूल
गूगल ने कहा है कि वह जल्द ही नया फ्री टूल जारी कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स लो क्वॉलिटी, ब्लर और डार्क फोटो को डिलीट कर सकेंगे। नया टूल अगले महीने जारी होगा।
स्टोरेज को खाली करने का विकल्प भी उपलब्ध
आप चाहें तो 1 जून से पहले आप अपनी गूगल फोटोज की स्टोरेज को खाली भी कर सकते हैं। गूगल फोटोज में उपलब्ध अनचाहे फोटो और वीडियो को डिलीट करने के लिए आपको गूगल वन एप को डाउनलोड कर, उसी अकाउंट से लॉगिन करना होगा, जिससे गूगल फोटोज वाला अकाउंट चल रहा है। इसके बाद गूगल वन एप में स्टोरेज पर क्लिक करें और फिर फ्री अप अकाउंट स्टोरेज पर क्लिक करें। इसके बाद आपको स्टोरेज को खाली करने के लिए कई तरह के विकल्प मिलेंगे।