जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देशभर के किसानों का कर्जमाफ करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने यह पत्र 2 जनवरी को लिखा था, जिसे उन्होंने सोशन मीडिया पर भी शेयर किया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया द्वारा इस पत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर गहलोत ने आज विधानसभा में यह पत्र पढक़र सुनाया।
अपने पत्र में मुख्यमंत्री गहलोत ने देशभर के किसानों की चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि कांग्रेस सरकारों की तर्ज पर देश के समस्त किसानों का कर्जमाफ किया जाये।
इसके साथ, गहलोत ने राजस्थान के किसानों के हित में खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद लक्ष्य उत्पादन का 40 प्रतिशत करने और खरीद तिथि बढ़ाने की भी अपील की है।
गहलोत ने पत्र में कहा है कि उनकी सरकार ने सहकारी बैंकों के किसाना का निर्धारित पात्रतानुसार समस्त बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने का निर्णय किया है।
राज्य की कांंग्रेस सरकार ने राष्ट्रीयकृत बैंक, अनुसूचित बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं भूमि विकास बैंकों के आर्थिक रूप से संकटग्रस्त ऋणी किसानों और अपना ऋण नहीं चुका पा रहे किसानों का निर्धारित मापदंडानुसार दो लाख रुपए की सीमा तक अवधिपार/ कालातीत ऋण माफ किए जाने का भी निर्णय किया है।