जयपुर, 15 जनवरी (मुखपत्र)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर में 16 जनवरी से आयोजित होगा। श्री गहलोत के समक्ष सभी विभागों के मंत्री अपने विभागों के चार साल के कार्यों, बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र, अभियानों, नवाचारों की क्रियान्विति सहित अन्य कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। चिंतन शिविर के विभिन्न सत्र में वर्तमान कार्यों में सुधार के साथ-साथ आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यों के बारे में विचार-विमर्श होगा।
पहले दिन 16 जनवरी को सुबह 10 बजे मंत्रिमंडल बैठक होगी। इसके बाद मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा द्वारा शिविर की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस सत्र के बाद विभिन्न सत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव तथा तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
पहले दिन के दूसरे सत्र में सहकारिता का नम्बर
दोपहर 2.45 बजे से शाम 10.30 तक विभिन्न सत्र में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, गोपालन मंत्री प्रमोद भाया, ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी और जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे।
मंगलवार के पहले सत्र में ये मंत्री पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड
दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सत्र में स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री बृजेंद्र ओला अपने-अपने मंत्रायल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत अपराह्न 12.15 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद और जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया विभागीय प्रगति की जानकारी देंगे।
अंतिम सत्र में प्रतापसिंह, जाहिदा और गोविंदराम रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे
दोपहर 3.20 बजे से शाम 4 बजे तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय मंत्री गोविंदराम मेघवाल तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगी।