बीकानेर, 21 सितम्बर (मुखपत्र)। कोरोना वायरस संक्रमण ने सहकारी संस्थाओं और सहकारिता विभाग के कार्यालयों को अपनी चपेट में लेना आरंभ कर दिया है। बीकानेर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार कार्यालय के चार कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के पश्चात सोमवार को पूरे कार्यालय प्रांगण का सेनेटाइजेशन कराया गया।
बीकानेर में जयपुर रोड पर पंचायत समिति कार्यालय के पीछे स्थित सहकार भवन में जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार, रीजनल ऑडिट ऑफिसर, डिप्टी रजिस्ट्रार और स्पेशल ऑडिटर का कार्यालय स्थित है। इन कार्यालयों में लगभग दो दर्जन अधिकारी व कार्मिक कार्यरत हैं। दो दिन पूर्व जोनल एडिशनल कार्यालय के तीन कार्मिक – जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार का निजी सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी और एक लिपिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
इसके पश्चात रविवार को इसी कार्यालय का एक और लिपिक कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के पश्चात एक अधिकारी के आग्रह पर एडीएम द्वारा बड़ी मशीन भेजकर पूरे प्रांगण का सेनेटाइजेशन करवाया गया। प्रशासन ने चारों कार्यालयों के समस्त कार्मिकों व विगत दिनों में इनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों से कोरोना संक्रमण की जांच करवाने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि जोनल कार्यालय में बीकानेर जिले की विभिन्न सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित रूप से आना जाना रहता है। पॉजिटिव पाये गये एक लिपिक की बीएलओ ड्यूटी होने के कारण उसकी सम्पर्क हिस्ट्री काफी लम्बी है।