जयपुर, 15 सितम्बर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में पेपर लीक मामले में शुक्रवार को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार कर लिया। कटारा के साथ दलाल शेर सिंह मीणा उर्फ अनिल मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी जयपुर से हुई।
पेपर लीक मामले में कटारा को पहले राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। रिमांड के बाद वे न्यायिक हिरासत के बाद से जेल में थे और कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। ईडी ने दोनों को कोर्ट मे पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में आरपीएससी के अध्यक्ष संजय क्षोत्रीय से भी ईडी के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं।
चलती बस में लीक पेपर के साथ पकड़े गये थे अभ्यर्थी
उल्लेखनीय है कि पेपर लीक का खुलासा पिछले साल 24 दिसम्बर को हुआ था, जब उदयपुर पुलिस ने बेकरिया के पास एक बस में सैकिंड गे्रेड शिक्षक भर्ती का लीक पेपर सॉल्व कर रहे 49 अभ्यर्थियों को सॉल्व कर रहे थे। पेपर लीक का यह मुद्दा तूल पकड़ गया। बाद में, पुलिस की सूचना पर आरपीएससी ने सामान्य ज्ञान का पेपर रद्द कर दिया था।