जयपुर, 9 जनवरी (मुखपत्र)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान हॉस्पिटल पहुंचकर वहां भर्ती पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा की कुशलक्षेम पूछी तथा उनके परिवारों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने श्री इंदौरा के परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पूर्व मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र एवं श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा ने अपने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी सीएम को दी। श्री गहलोत ने चिकित्सकों को श्री इंदौरा की उचित देखभाल करने के दिशा-निर्देश दिए तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर इंदौरा के छोटे पुत्र, सहकारी निरीक्षक संदीप इंदौरा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
सीएम गहलोत ने इसी अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रूपेश पोखरणा का भी हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की।