नई दिल्ली, 4 मई। अविभाजित जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगमोहन मल्होत्रा (94) का सोमवार को निधन हो गया। परिवार के सदस्यों ने ट्वीट कर जगमोहन के निधन की सूचना दी। वे हाल ही में अस्वस्थ हुए थे।
जगमोहन 1984 से 89 तक और फिर जनवरी से मई 1990 तक, अविभाजित जम्मू और कश्मीर के दो बार राज्यपाल रहे। वर्ष 1990 में जम्मू-कश्मीर में बतौर राज्यपाल अपने दूसरे कार्यकाल के पश्चात जगमोहन 1990-96 तक राज्यसभा के सांसद रहे। वर्ष 1996, 1998 और 1999 में नई दिल्ली से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए। वर्ष 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय संचार, शहरी विकास और पर्यटन मंत्री रहे।
जगमोहन दिल्ली और गोवा के उपराज्यपाल भी रहे। 1975 से 77 के दौरानर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में वाइस चेयरमैन रहते लुटियन के सौन्दर्यीरण में अहम भूमिका निभाई। जगमोहन को 1971 में पद्म श्री, 1977 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।