शिविर लगाकर ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गये
श्रीगंगानगर, 28 जून (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि. परिसर में शुक्रवार को राजस्थान सरकार द्वारा घोषित कृषक ऋण माफी योजना 2019 के अन्तर्गत अल्पकालीन ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार एवं गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र सिंह और भूमि विकास बैंक के सचिव गौरीशंकर बंसल ने उपस्थित कृषकों का माला पहना कर स्वागत किया एवं ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये।
सचिव गौरीशंकर बंसल ने बताया कि भूमि विकास बैंक में कुल 85 कृषकों का 1 करोड़ 28 लाख 34 हजार रुपये का अल्पकालीन ऋण माफ किया गया है। किसानों का 50 हजार से लेकर 5.68 लाख रुपये तक का कर्ज माफ हुआ है। इनमें हसन खाँ निवासी हिन्दौर का 5.68 लाख रूपये, लालचन्द निवासी पातलियाडेर का 5.18 लाख रूपये, बनवारीलाल निवासी 500 एलएनपी का 2.96 लाख रुपये, श्रीमती राजेश्वरी पत्नी बृजलाल निवासी फरसेवाला का 2.53 लाख रूपये, 18 जैड ग्रामसेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नक्षत्र सिंह का 2.25 लाख रुपये, ज्ञान सिंह निवासी 35 आरबी का 2.32 लाख रूपये का ऋण माफ हुआ है। सरकार ने ऋण माफी करने के साथ ही किसानों द्वारा बैंक में गिरवी रखी गयी कृषि भूमि भी रहनमुक्त कर दी है।
दीर्घकालीन और मध्यकालीन ऋण भी माफ
सचिव ने बताया कि बैंक द्वारा 39 पात्र ऋणी कृषकों का 53.47 लाख रुपये मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण भी माफ किया गया है जिसमें 52 हैक्टेयर भूमि भी रहनमुक्तकी जावेगी जिसके भूमि रहनमुक्तिप्रमाण-पत्र भी तैयार किये जा रहे हैं।
सूरतगढ़ में शिविर शनिवार को
श्री बंसल ने बताया कि शनिवार को बैंक की सूरतगढ़ शाखा में शिविर का आयोजन कर पात्र किसानों को अल्पकालीन ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण किये जायेंगे।