उद्देश्य में विफल रही कृषि सहकारी समितियों की जमीन होगी सरकार के अधीन
जयपुर, 19 जून (मुखपत्र)। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश में अल्पकालीन फसली ऋण के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया जारी है और ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों को शीघ्र ही फसली ऋण वितरित किया जाएगा।
श्री आंजना मंगलवार को शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस साल राज्य में 25 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। खरीफ सीजन में 10 हजार करोड़ और रबी सीजन में 6 हजार करोड़ रुपये, कुल 16 हजार करोड़ रुपये का फसली सहकारी ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
यूरिया व डीएपी की कमी नहीं आयेगी
किसानों को यूरिया एवं डीएपी खाद की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने राजफैड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद की आपूर्ति के लिए बफर स्टॉक किया जाए ताकि समय पर किसानों को खाद की आपूर्ति हो सके।
सरकार के अधीन होगी समितियों की जमीन
सहकारिता मंत्री ने कहा कि अपने उद्देश्यों में विफल रहने वाली संयुक्त कृषि सहकारी साख समितियोंं की जमीन को राज्य सरकार के अधीन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से ऐसी समितियों की स्थापना हुई थी और जो सोसायटियां अपने उद्देश्य से भटक चुकी हैं, उनकी सूचियां बनाकर एवं जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने की कार्यवाही की जाए।
क्रेडिट सोसायटियों का प्रभावी निरीक्षण हो
श्री आंजना ने क्रेडिट कॉपरेटिव एवं थ्रिफ्ट सोसायटियों द्वारा लोगों से धोखाधड़ी के मामलों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रदेश की ऐसी समस्त सोसायटियों की मॉनिटरिंग एवं समय-समय पर जांच व निरीक्षण को प्रभावी बनाया जाये तथा अनियमितता पाये जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। मंत्री ने कहा कि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की योजनाएं एवं विज्ञापन विभाग द्वारा अनुमोदित नहीं होते, इसलिए आमजन ऐसी सोसायटियों में सोच समझकर एवं पूरी पड़ताल करके ही निवेश करें।
मंत्री ने भंडार महाप्रंधकों को चेताया
श्री आंजना ने कहा कि सहकारी उपभोक्ता दवा भंडार की मॉनिटरिंग व्यवस्था को सुनिश्चित की जाए। महाप्रबंधक भंडार यह सुनिश्चित करें कि भण्डारों पर दवा का वितरण फॉर्मसिस्ट के द्वारा ही हो। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भण्डारों में अव्यवस्था एवं सही शिकायत प्राप्त होने पर महाप्रबंधक भण्डार के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
ये अधिकारी बैठक में रहे मौजूद
बैठक में सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन, राजफैड एमडी ज्ञानाराम, सहकारिता विभाग के संयुक्तशासन सचिव नारायण सिंह, सहकारिता मंत्री के विशिष्ट सहायक आशीष शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय जी.एल. स्वामी, एसएलडीबी एमडी राजीव लोचन शर्मा, अपेक्स बैंक एमडी इन्दर सिंह सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।