शिमला, 12 जनवरी (एजेंसी)| हिमाचल प्रदेश में शनिवार को रिक्टर पैमाने 3.3 की तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया कि चंबा जिले के कई हिस्सों में दोपहर 12.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र जम्मू और कश्मीर की सीमा से सटा चंबा क्षेत्र रहा।