नोजगे पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम
श्रीगंगानगर, 27 जून (मुखपत्र)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2019 का आयोजन 28 जून को प्रातः 10 बजे नोजगे पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में श्योचंदराम पुत्र सरदाराराम को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसराजाखडान में 2.25 लाख रूपये की राशि से मुख्य दरवाजे का निर्माण करवाने पर, निरंजन सिंह पुत्र हरभजन सिंह को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 9 जैड में 14 लाख 21,933 रूपये का सहयोग से विद्यालय की चारदीवारी व अन्य कार्य करवाने, साहबराम चाहर पुत्र अर्जुनराम चाहर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठुकराना में 10 लाख 1400 रूपये का सहयोग एवं मंच फर्नीचर में सहयोग देने पर, डॉ. नगेन्द्र कौर पत्नी बरजीत सिंह ग्रेवाल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलशहर में 1.15 लाख रूपये का सहयोग करने पर, सिमरजीत कौर पत्नी बोहड सिंह को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 6 पी में एक लाख 88,800 रूपये का सहयोग करने पर, श्रीमती भागवंती पारीक को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 90 जीबी में 1.5 लाख रूपये की राशि से इंटरलोकिंग निर्माण में सहयोग देने पर सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शाला प्रेरक सम्मान लालचंद शर्मा लालगढ जाटान को दिया जाएगा। कार्यक्रम में एक लाख रूपये से 15 लाख रूपये तक का सहयोग करने वालों का सम्मान किया जाएगा।