भाजपा सरकार के समय कई जगह अपात्र लोगों को ऋण माफी का लाभ मिला- सहकारिता मंत्री
जयपुर, 23 जनवरी। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बताया कि सरकार ने फसली ऋण माफी का जो निर्णय लिया है उसको पूरा कर पात्र किसानों को ऋण माफी दी जाएगी, इसमें किसी को संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि गत सरकार ने ऋण माफी के नाम पर किसानों से धोखा किया था।
श्री आंजना प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि किसानों की पात्रता निर्धारित करने के लिए मंत्रीगण एवं अधिकारियों की गठित अंतर विभागीय समिति की जनवरी माह में 2 बैठक के आयोजित हो चुकी है और शीघ्र ही पात्रता का निर्धारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गत सरकार की ऋणी माफी में कई जगह अपात्र लोगों को ऋण माफी का लाभ मिला है। हम यह सुनिश्चित कर रहे है कि सभी पात्र किसानों को ऋण माफी का लाभ मिले। श्री आंजना ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने ऋण माफी की घोषणा के 2 माह बाद योजना जारी की थी। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पात्र किसानों को ऋण माफी का लाभ मिलेगा।
इससे पहले विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री ने बताया कि फसली ऋण माफी हेतु जारी आदेश दिनांक 19 दिसम्बर 2018 के क्रम में पात्रता की शर्ते एवं दिशा-निर्देश इत्यादि निर्धारण हेतु मंत्रीमण्डलीय आज्ञा दिनांक 1 जनवरी 2019 से मंत्रीगण एवं अधिकारीगण की अन्र्तरविभागीय समिति का गठन किया गया है। योजना की पात्रता की शर्तें एवं दिशा-निर्देश इत्यादि का निर्धारण प्रक्रियाधीन है।