आमेरा के नेतृत्व में प्रमुख शासन सचिव से मिला यूनियन का प्रतिनिधिमण्डल
जयपुर, 6 मई (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन व ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा के नेतृत्व में सहकारी बैंककर्मियों के प्रतिनिधिमण्डल ने सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा से मुलाकात कर राज्य के सहकारी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए जनवरी, 2019 से देय 16वें वेतन समझौते के माँगपत्र पर वार्ता शुरू करने की माँग की।
आमेरा ने बताया कि राज्य के अपेक्स बैंक, 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, राज्य भूमि विकास बैंक एवं 36 पीएलडीबी के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए जनवरी 2019 से वेतनमान, भत्तों, सुविधाओं व सेवा शर्तों में सुधार तथा पेंशन योजना लागू करने के माँगपत्र पर सरकार द्वारा गठित कमेटी की संगठन के साथ द्वि-पक्षीय वार्ता कर वेतन समझौता लागू किया जाना लम्बित है।
आमेरा ने सहकारी बैंकों में सुशासन व आर्थिक सुदृढ़ता के लिए प्रबन्ध निदेशक पद पर “फिट एण्ड प्रोपर” मापदण्ड के तहत योग्य अधिकारियों का चयन करने, सहकारी बैंकों में स्टाफ स्ट्रेन्थ पुनर्निधारण कर भर्ती करने, पैक्स कार्मिकों के लिए कैडर व्यवस्था लागू करने तथा भूमि विकास बैंकों के लिए आर्थिक पैकेज दिए जाने आदि मुद्दों पर भी विस्तार से वार्ता कर समाधान की जरूरत बतायी।
प्रतिनिधिमण्डल में अपेक्स बैंक से सुरेन्द्र सिंह राठौड़, अभिषेक रायजादा, जयपुर सीसीबी से विजय पारीक, अनिता चन्देल, राज्य भूमि विकास बैंक से भंवरलाल, विनीता मण्डल, राजेश गोठवाल एवं मुकेश कुमार उपस्थित रहे।