पहला रैक 21 मार्च को और दूसरा रैक 22 मार्च को लगाया जायेगा
श्रीगंगानगर, 14 मार्च। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 12455/12456, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से (पहला रैक दिनांक 20.03.19) व (दूसरा रैक दिनांक 21.03.19 से) एवं बीकानेर से (पहला रैक दिनांक 21.03.19) व (दूसरा रैक दिनांक 22.03.19 से) एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी एसी, 02 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 05 साधारण श्रेणी तथा 02 पॉवरकार सहित कुल 18 डिब्बें होगें।
थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 72 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 80 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।