नई दिल्ली, 26 फरवरी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आप सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में लम्बी पूछताछ के बाद रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कई महीने से सुर्खियों में हैं और प्रकरण में कई लोग पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं। आप ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है।
डिप्टी सीएम आज सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे। आठ घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद, सीबीआई ने मामले में सिसोदिया की संलिप्तता को देखते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जांच एजेंसी ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश करने को लेकर दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था, जिसके बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए 26 फरवरी की तारीख दी थी।