सात मैचों में पांच हार के साथ आठवें स्थान पर पहुंचा वेस्टइंडीज
नई दिल्ली, 27 जून (एजेंसी )| खतरनाक टीम या यू कहें कभी भी कुछ भी करने वाली टीम की हैसियत से इंग्लैंड पहुंचने वाली वेस्टइंडीज आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है।
उसे गुरुवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने 125 रनों से करारी हार सौंपी। इस हार के बाद वेस्टइंडीज 10 टीमों की अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। उसके सात मैचों में पांच हार और एक जीत के साथ तीन अंक हैं जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण धुल गया था।
विंडीज के अभी दो मैच बाकी हैं। उसे एक जुलाई को श्रीलंका और फिर चार जुलाई को अफगानिस्तान से खेलना है। इन दोनों मैचों को अगर वह जीत भी जाती है तो उसके सात अंक होंगे, लेकिन फिर भी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।
कुछ यही हाल चोकर्स नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका का है। वह विंडीज से पहले ही अंतिम-4 की रेस से बाहर हैं। दक्षिण अफ्रीका के भी सात मैचों में तीन अंक हैं। दोनों टीमों की सिर्फ नेटरनरेट में -0.004 अंकों का अंतर है। दक्षिण अफ्रीका नौवें स्थान पर है।
वहीं सेमीफाइनल की दौड़ में से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम अफगानिस्तान है। उसने अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोला है। अफगानिस्तान भी छुपे रुस्तम का तमगा लेकर इंग्लैंड पहुंची थी, लेकिन अभी तक खेले सात मैचों में से सातों में उसे हार मिली है। वह बिना किसी अंक के अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।
भारत ने विंडीज को 125 रनों से हराया
मैनचेस्टर, 27 जून| भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। विंडीज की टीम 34.2 ओवरों में सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। विंडीज के लिए सुनील एम्ब्रीस ने 31 और निकोलस पूरन ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए।
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।