जयपुर, 3 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के प्रशासक कुुंजीलाल मीणा के निर्देश पर 4 दिसम्बर 2020 को अपेक्स बैंक के प्रधान कार्यालय के समस्त कार्मिकों की कोविड-19 की जांच करवायी जायेगी। शुक्रवार को प्रधान कार्यालय में प्रथम तल पर स्थित मीटिंग हाल में कोविड-19 की जांच की जायेगी। कोविड-19 जांच का समय सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगा।
महाप्रबंधक शिवदयाल मीणा ने बताया कि अनुभागवार कैम्प लगाया जायेगा, जिसका समय निर्धारित कर सबको सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी 4 दिसम्बर को अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें राजकीय अस्पताल में अथवा बैंक द्वारा अनुमोदित अस्पताल में जांच करवाकर, प्रधान कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
कोविड जांच का निर्धारित कार्यक्रम
निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक अनुभाग एवं वसूली प्रकोष्ठ प्रात: 10.30 बजे से 11 बजे तक, प्रशासनिक एवं कार्मिक अनुभाग 11.05 बजे से 12 बजे तक, ईडीपी अनुभाग दोपहर 12.05 बजे से 1 बजे तक, आयोजन एवं विकास अनुभाग तथा लालकोठी ब्रांच दोपहर 1.05 बजे से 1.30 बजे तक, लेखा एवं वित्त अनुभाग दोपहर 2.05 बजे से 2.30 बजे तक, परिचालन अनुभाग एवं प्रनिप्र दोपहर 2.35 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ।
प्रमुख शासन सचिव ने दिया था आदेश
उल्लेखनीय है कि सहकारिता एवं पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुुंजीलाल मीणा ने पशुपालन विभाग के बाद, सहकारिता विभाग के अधिकारियों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश प्रसारित कर सहकारी अधिकारियों एवं उनके अधिनस्थ स्टाफ, सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों को कोविड-19 जांच करवाने के लिए पाबंद किया था।
मीणा का यह संदेश वायरल होने पर बैंक कर्मचारी नेता सूरजभान सिंह आमेरा की ओर से मांग उठायी गयी थी कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के पास सीमित संसाधन हैं, वहां समय भी अधिक लगेगा। सरकारी अस्पतालों में इन्फैक्शन के स्तर को देखते हुए कोविड जांच के दौरान स्वस्थ कर्मचारी के भी कोरोनावायरस संक्रमित होने की आशंका है, इसलिए बैंक परिसर में ही कोविड जांच शिविर लगाये जाने की व्यवस्था की जाये।