जयपुर, 25 नवम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) के मेडिकल अनुभाग में कार्यरत तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पेंशनर्स के मेडिकल बिल जमा करने में परिवर्तन किया गया है।
कॉनफैड के प्रबंध निदेशक मुरार सिंह जाड़ावत ने बताया कि पेंशनर्स के 25 से 27 नवम्बर तक के बिल अब 7 से 9 दिसम्बर तक जमा होंगे। शेष दिनों में लगातार बिल जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिन पेंशनर्स को बिल जमा करने की दिनांक 25, 26 एवं 27 नवम्बर आवंटित की गई है। वे पेंशनर्स अब 7, 8 एवं 9 दिसम्बर को निर्धारित तिथि को आवंटित समय में मेडिकल अनुभाग में आकर अपने बिल जमा करा सकते हैं।
श्री जाड़ावत ने बताया कि पेंशनर की सुविधा के लिए नेहरू प्लेस स्थित कार्यालय के दूरभाष 0141-2742724 पर फोन कर अपना समय एवं वरीयता क्रमांक आवंटित करने की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा सभी कार्यदिवस एवं कार्यालय समय में उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल अनुभाग में सेनेटाइजर, थर्मल स्केनिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को यह कोशिश करनी चाहिये कि वे अपने क्लेम बिल किसी युवा व्यक्तिको अथॉरिटी जारी कर जमा करवायें ताकि वे कोरोना के संक्रमण के दायरे से बचे रहे।