आईएएस-प्री उत्तीर्ण करने वाले 10 युवाओं को राइसेम देगा नि:शुल्क कोचिंग व भोजन-आवास की सुविधा
जयपुर, 6 जुलाई (मुखपत्र)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नेहरू सहकार भवन में अपेक्स बैंक एवं राइसेम की मेजबानी में आयोजित समारोह में एक नये सहकारी आंदोलन की झलक देखने को मिली। लीक से हटकर काम करने के लिए पहचाने जाने वाले ऊर्जावान रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने सहकारी आंदोलन के सामाजिक सरोकार एवं सेवा के क्षेत्र में विस्तार को रेखांकित करते हुए घोषणा की कि राज्य की शैक्षणिक प्रतिभाओं को निखारने में सहकारी संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
97वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं 25वें यूएन डे ऑफ को-ऑपरेटिव्ज के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए डॉ. नीरज ने कहा कि राज्य की सहकारी संस्थाएं पिछड़े क्षेत्रों की प्रतिभाओं को कम शुल्क पर कोचिंग सेन्टर एवं खाने-रहने की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष आईएएस प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 10 विद्यार्थियों को राइसेम संस्थान में नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा समय-समय पर तैयारी हेतु उत्कृष्ट विशेषज्ञों से मार्गदर्शन एवं कोचिंग भी दी जाएगी। रजिस्ट्रार ने इस नवाचार की पहल करने के लिए राइसेम डायरेक्टर बृजेंद्र राजौरिया को बधाई दी।
रजिस्ट्रार ने सहकारी संस्थाओं से अपेक्षा की कि अपने कार्यों का विविधिकरण करते हुए सेवा के क्षेत्र में प्रवेश करें। इसमें शिक्षा सबसे उपयुक्त क्षेत्र है। कोचिंग सेंटर खोलकर अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं को अपेक्षाकृत कम दरों पर सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी करवाएं। इससे कम आय वर्ग वालों को बाजार के शोषण से मुक्ति मिलेगी एवं संस्थाओं को अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी।
सहकारिता क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा
रजिस्ट्रार ने कहा कि राज्य में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। इसकी शुरूआत जोधपुर में रूफ टॉप रेस्टोरेन्ट के शुभारम्भ से होनी जा रही है। इसके अलावा निकट भविष्य में राजस्थान के प्रमुख पर्यटन जिलों में पर्यटकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं रहने की उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।
त्यौहारों से जुड़ें सहकारी संस्थाएं
रजिस्ट्रार ने कहा, हमारा देश त्यौहारों का देश है। हमारे यहां वर्षभर में सैकड़ों छोटे-बड़े उत्सव मनाए जाते हैं। त्यौहार हमें एक-दूसरे से जोड़ते हैं। सहकारी संस्थाओं को भी इन त्यौहारों से जुड़कर लोगों को गुणवत्तायुक्त सामान कम दाम में उपलब्ध करवाना चाहिए। इससे लोगों का सहकारिता से जुड़ाव बढेगा, साथ ही सहकारी आंदोलन की पहुंच बढ़ेगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही कॉनफैड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग से कहा कि इस बार रक्षा बंधन त्यौहार पर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को अच्छी, गुणवत्तापूर्ण राखियों कम दाम पर उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि फसली ऋण वितरण, ऑनलाइन खरीद जैसी व्यवस्थाओं नवाचार अपनाये गये है जिससे वास्तविक किसान को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र में सहकारी संस्थाएं आगे बढ़े जिससे उपभोक्ताओं को उचित दाम पर सही एवं गुणवतापूर्ण सेवाएं प्रदान हो सके।
पांच श्रेष्ठ पैक्स का सम्मान
रजिस्ट्रार ने इस अवसर पर सहकारिता क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 ग्राम सेवा सहकारी समिति की व्यवस्थापकों को सम्मानित किया। पलसाना (सीकर) जीएसएस के महादेव सिंह, बोरखेड़ा (कोटा) के चेतराम मीणा, फलसूंड़ (जैसलमेर) के रतन सिंह राजपुरोहित, निमोद (नागौर) के सुभाष चन्द आर्य एवं ऊजोली (अलवर) के रामजस को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। पांचों समितियों के व्यवस्थापकों ने समितियों के नवाचार एवं कार्यकलापों की जानकारी साझा की। रजिस्ट्रार ने संकल्प जताया कि वर्ष 2020 तक प्रत्येक जिले की 20-20 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को विभिन्न नवाचारों से आगे बढ़ाकर उनकी आमदनी में वृद्धि के प्रयास किए जाएंगे।
इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का पाठन रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के शुभकामना संदेश को अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) विजय शर्मा तथा प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार के शुभकामना संदेश का पाठन अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) जीएल स्वामी ने किया।
नवाचारों की जानकारी दी
कार्यक्रम में अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक इन्दर सिंह ने अपैक्स बैंक द्वारा बैंकिग क्षेत्र में किये गये नवाचार, राजफैड के महाप्रबंधक संजय पाठक ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में किये गये नवाचार, कोटा सीसीबी के एमडी बलविन्दर सिंह गिल ने उपभोक्ता क्षेत्र में तथा आईसीएम के किशोर सिंह ने प्रशिक्षण में किये गये श्रेष्ठ कार्यों एवं नवाचारों से अवगत कराया।
सहकार गान एवं राष्ट्रगान से समापन
कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। राईसेम के निदेशक बृजेन्द्र राजोरिया ने स्वागत तथा अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) विजय शर्मा ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सहकार गीत एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। मंच का संचालन सहायक रजिस्ट्रार, राईसेम रणवीर सिंह ने किया ।