कॉक ब्राण्ड पटाखों पर 60 प्रतिशत तक की छूट
जयपुर, 21 अक्टूबर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) का बहुप्रतीक्षित उपहार सहकार दीपोत्सव मेला आज से शुरू हो गया। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को यहां नवजीवन सहकारी बाजार में उपहार सहकार दीपोत्सव मेले का शुभारम्भ किया। यह मेला 27 अक्टूबर तक प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक नवजीवन सहकारी बाजार सहित उपभोक्ता संघ की अन्य ब्रांच करधनी शॉपिंग सेन्टर, मालवीय नगर एवं वैशाली नगर पर भी आयोजित हो रहा है।
श्री आंजना ने मेले में लगी सभी स्टॉल का अवलोकन किया उन्होंने पटाखों की स्टॉल पर पटाखों के मूल्य एवं उन पर दी जा रही छूट के बारे में जानकारी ली। रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि मेले के माध्यम से दिवाली सीजन पर उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।
कॉनफैड के एमडी वी.के. वर्मा ने बताया कि मेले में शिवकाशी (तमिलनाडू) के कॉक ब्राण्ड पटाखों पर 50 से 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है तथा एमएमटीसी के सोने-चांदी के सिक्के एवं चांदी के बर्तन उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। इसके अलावा खुले व गिफ्ट पैक में पटाखे, क्रॉकरी, सजावटी फ्लावर, डिजाइनदार कैन्डल्स, बेडशीट्स, पूजन सामग्री, ड्राई फ्रूट्स, नमकीन, परिधान और हाउस होल्ड सामान भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार विजय कुमार शर्मा, जी.एल. स्वामी, श्रीमती शिल्पी पांडे, भोमाराम, अपेक्स बैंक एमडी इन्दर सिंह, एसएलडीबी एमडी जितेंद्र शर्मा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार ओमप्रकाश पारीक, इन्द्र राज मीना, मदनलाल गुर्जर, श्रीमती शोभिता शर्मा, उप-रजिस्ट्रार श्रीमती सोनल माथुर, दिव्या खंडेलवाल, वित्तीय सलाहकार जुगल किशोर शर्मा सहित कॉनफैड के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।